Select Page

शादी का कार्ड कैसे बनाया जाता है, इस बारे में कोई मानक निर्धारित नहीं किये गए। यह पूर्णतः स्वेच्छा और पसंद से किया जाने वाला कार्य है। शादी समारोह में परिवार के सभी लोग भावनात्मक रूप से जुड़े होते है। इसलिए इसका खास होना बहुत महत्वपूर्ण है।

मेरे आज़माये विभिन्न टेम्पलेट्स से आपको एकसाथ अलग-अलग प्रकार के डिज़ाइंस मिलेंगे। इन डिज़ाइंस से आप बहुत आसानी से शादी का कार्ड बना सकतें हैं। 

इस ब्लॉग में मैंने विभिन्न पैटर्न्स के टेम्पलेट्स को शामिल किया है। जिससे शादी के कार्ड में लिखे जाने वाले मैटर को आप अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें- शादी को ख़ास बनाने के लिए कार्ड कैसे डिजाइन करें।

शादी का कार्ड कैसे बनाया जाता है

शादी का कार्ड कैसे बनाया जाता है – मेरे आज़माये तरीकों से जानें

शादी का कार्ड सभी के लिए बहुत खास होता है क्योंकि इस समारोह पर वर्षों की अपेक्षाएं एवं स्वपन निर्भर करते हैं। ऐसे में बेहद ज़रूरी होता है कि इसमें सभी अपेक्षाओं को पूर्ण करने की क्षमता हो।

इस ब्लॉग में मैंने संजोय है चुनिंदा और यूनीक टेम्पलेट्स – जिनमें खूबसूरत रंग के आधार, भावपूर्ण कंटेंट, आकर्षक डिज़ाइंस शामिल हैं। आइये विस्तार से जानें –

1. शादी का पारम्परिक कार्ड कैसे बनाएं ?

।। श्री गणेशाय नमः।।

मान्यवर,
परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से
इस आनंदमयी बेला का आगमन हुआ है।

आयुष्मान………….
संग
आयुष्मति………….

के मंगल परिणय पर सपरिवार पधार कर स्नेहिल आशीर्वाद
प्रदान कर हमें अनुग्रहित करें।

मांगलिक बेला
दिन…………., दिनांक………….

गणपति पूजन………….
तिलक………….
बारात प्रस्थान………….
प्रतिभोज………….
पाणिग्रहण संस्कार………….
विदाई………….

विवाह स्थल………….
आकांशी व स्वागतातुर………….
निवास स्थान………….

शादी का पारम्परिक कार्ड कैसे बनाएं ?

2. फैंसी कार्ड कैसे बनाया जाता है ?

शुभ विवाह
श्री गणेशाय नमः

वर……………
एवं
कन्या……………

दिनांक……………

हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें एक-दूजे का साथ मिला।
इस विवाह के शुभ अवसर पर सपरिवार पधार कर
अपना आशीष हम पर बनाएं रखें।

दर्शनाभिलाषी
,,,,,,,,,,,,,परिवार

फैंसी कार्ड कैसे बनाया जाता है ?

3. अट्रैक्टिव कार्ड कैसे बनाएं ?

।। श्री महावीराय नमः।।
स्नेही स्वजन

आयु ………
(सुपौत्र श्रीमान……… एवं श्रीमती ………)
(सुपुत्र श्रीमान……… एवं श्रीमती……..)
और
आयु………
(सुपौत्री श्रीमान……… एवं श्रीमती………)
(सुपुत्री श्रीमान……… एवं श्रीमती………)

के
पावन परिणय
दिनांक…………

की मांगलिक बेला पर आपकी स्नेहिल उपस्तिथि एवं वर -वधु को शुभाशीष हेतु सह्रदय निमंत्रण।

स्वागतोत्सुक
…………….
दर्शनाभिलाषी
…………….

अट्रैक्टिव कार्ड कैसे बनाएं ?

4. कम शब्दों में कार्ड कैसे बनाएं ?

।। गणेशाय नमः।।

कुमार……… और कुमारी………..

विवाह दिनांक – ……………
विवाह स्थल – …………….
निमंत्रक – …………….

कम शब्दों में कार्ड कैसे बनाएं ?

यदि आप मेरे बताये टेम्पलेट्स से कार्ड बनाएंगे तो न तो आपको पैसे खर्चने पड़ेंगे और न ही दूसरों पर निर्भर होना पड़ेगा। मेरे तरीकों को आज़माने के बाद मुझे बताना न भूलें कि आपको कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा।