Select Page

यदि आप भी ढूंढ-ढूंढ के परेशान हो चुकें हैं विवाह कार्ड डिजाइन और चाहते हैं कुछ यूनिक तो आपकी इस समस्या का समाधान मैं अपने इस ब्लॉग में लाई हूँ। जिसमें में शामिल हैं विवाह कार्ड के वे डिजाइन, जो आकर्षक दिखने के साथ-साथ ट्रेंडी भी हैं।

मेरे सुझाये विवाह कार्ड डिजाइन कलेक्शन में सिंपल, एलिगेंट और ट्रेंडी लुक का विशेष ध्यान रखा गया है। जिससे शादी में निमंत्रित किये जाने वाले मेहमान देखते ही मोहित हो जाएं।

पूरे कलेक्शन का हर एक कार्ड कलर, पैटर्न और स्टाइल में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। प्रस्तुत किये गए सभी कार्ड्स रिसर्च आधारित हैं, जो कि वर्त्तमान समय में लोगों की पसंद और डिमांड के अनुसार हैं।

विवाह कार्ड डिजाइन

विवाह कार्ड डिजाइन – जानें 37 यूनिक स्टाइल्स और बनाएं इस दिन को और भी ख़ास 

विवाह कार्ड डिजाइन करना अपने आप में ही बहुत ज़िम्मेदारी का काम है। इसमें परिवार की अपेक्षाओं और सपनों को सजाने की क्षमता होती है। विवाह चाहें लड़के का हो या फिर लड़की का मेहमानों को बुलाना तो बनता है। ऐसे में इनविटेशन कार्ड का बेहद ख़ास होना ज़रूरी हो जाता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि शादी का कार्ड में क्या डिटेल्स लिखनी है तो हमारा दूसरा ब्लॉग ज़रूर पड़ें।

मैंने इस ब्लॉग में ऐसे कार्ड डिजाइन शामिल किए हैं, जो आपकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। इस सभी में मनमोहक कलर थीम, फाइन क्वालिटी का पेपर एवं अट्रैक्टिव स्टाइल्स को संजोया है। जानें इन सभी के बारे में –

1. डूर स्टाइल शादी कार्ड डिजाइन

डूर स्टाइल कार्ड्स, एकदम न्यू और लेटेस्ट स्टाइल है, जो की शादी समारोह के लिए लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।

2. सिंपल वेडिंग कार्ड डिजाइन

ये दिखने में एकदम सिंपल होते हैं। इनमें सिर्फ मुख्य जानकारी जैसे- शादी की तारीख और दूल्हा-दुल्हन के नाम शामिल किये जाते हैं।

3. एलिगेंट विवाह कार्ड डिजाइन

इस प्रकार के कार्ड्स में लेज़र से ग्लास के टुकड़े पर लिखा जाता है। इन एलिगेंट कार्ड्स में आप अपनी पसंद का ग्लास कलर चुन सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janice Paper (@janicepaperart)

4. पॉकेट स्टाइल शादी कार्ड डिजाइन

पॉकेट स्टाइल शादी कार्ड में सिर्फ मुख्य जानकारी वाला हिस्सा बीच में रहता है। अन्य जानकारी अलग पेज पर लिखी होती है, जिसे साइड में पॉकेट नुमा हिस्से में रखा जाता है। 

5. बोल्ड वेडिंग कार्ड डिजाइन

बोल्ड वेडिंग कार्ड के लिए डार्क थीम्स का इस्तेमाल किया जाता है। फोंट्स को स्टाइलिश और पसंद के हिसाब से बोल्ड रखा जाता है।

6. सॉफ्ट शेड विवाह कार्ड डिजाइन

सॉफ्ट शेड विवाह कार्ड में आप अपनी पसंद की डिज़ाइन चुन सकते हैं। इसके साथ ही परिवार की परंपरा के अनुसार पूजे जाने वाले भगवान जी की तस्वीर जोड़ी जा सकती है।

7. ब्यूटीफुल शादी कार्ड डिजाइन

ब्यूटीफुल शादी कार्ड डिजाइन में बारात एवं बारातियों के समान चिन्ह जोड़े जाते हैं। ये दिखने में बहुत खूबसूरत लगते है और एकदम डिफरेंट लुक देते हैं।

8. लीफ शेप्ड वेडिंग कार्ड डिजाइन

मुख्यतः इसके लिए पत्तों की शेप बनीं-बनाई आती हैं लेकिन आप अपनी पसंद का सुझाव भी दे सकतें हैं।

9. सोबर विवाह कार्ड डिजाइन

ये सिंपल एनवलप पैकिंग होती है, जिसके अंदर कार्ड पर ज़रूरी जानकारी लिखी जाती है। एनवलप का कुछ हिस्सा काटा जाता है, जिससे अंदर वाले कार्ड पर लिखी हुई डिटेल्स दिखाई दे।

10. फाइन कटिंग शादी कार्ड डिजाइन

फाइन डिजाइन में बहुत छोटी और बारीक कटिंग होती है। ये छूने में बेहद नाज़ुक होते हैं, इसलिए एकदम आराम से इन्हें खोलना चाहिए।

11. पेयर डूर वेडिंग कार्ड डिजाइन

पेयर डूर वेडिंग कार्ड डिजाइन में एनवलप पर दूल्हा-दुल्हन की आकृति कटिंग होती है। यह बहुत आकर्षक और डिफरेंट लगते हैं।

12. एनवलप विवाह कार्ड डिजाइन

एनवलप विवाह कार्ड में मेन फोकस लिफाफे पर होता है। इसे सिंपल और एलिगेंट लुक दिया जाता है, जिसके लिए अट्रैक्टिव डिज़ाइन को चुना जाता है।

13. डेलिकेट शादी कार्ड डिजाइन

इन कार्ड्स पर पूरी जगह में डिटेल्स को प्रिंट नहीं किया जाता। कार्ड के सिर्फ बीच के हिस्से पर ज़रूरी जानकारी जोड़ी जाती है और बाकी साइड के खाली हिस्से को डिज़ाइन से कवर किया जाता है।

14. शाइनी वेडिंग कार्ड डिजाइन

शाइनी वेडिंग कार्ड के लिए शिमर अथवा ग्लिटर पेपर का इस्तेमाल किया जाता है। ये दिखने में चमकीले और छूने में सॉफ्ट होते हैं।

15. डीसेंट विवाह कार्ड डिजाइन

डीसेंट विवाह कार्ड के लिए सोबर रंगों का उपयोग किया जाता है। इनमें बहुत ज़्यादा तड़क-भड़क का इस्तेमाल नहीं किया जाता।

16. फ्लोरल विवाह कार्ड डिजाइन

फ्लोरल विवाह कार्ड डिजाइन में मुख्य रूप से फ्लावर्स इमेज का इस्तेमाल किया जाता है। ये दिखने में मनमोहक और आँखों को सुकून देने वाले होते हैं।

17. अट्रैक्टिव वेडिंग कार्ड डिजाइन

अट्रैक्टिव वेडिंग कार्ड में गोल्डन या मैटेलिक कलर के एनवलप बनाये जाते हैं। इस पर बारीक कटिंग की जाती है, जिससे अंदर के डार्क कार्ड खूबसूरत लगें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Marriage Cards (@marriagecards)

18. ओपन अप विवाह कार्ड डिजाइन

ओपन अप विवाह कार्ड डिजाइन में सिंपल फ़ोल्डिंग्स होती हैं। एक्सट्रा कार्ड्स पर डिटेल्स लिखी जाती हैं।   

19. वाओ शादी कार्ड डिजाइन

वाओ शादी कार्ड में एक फ्रेम के अंदर दूल्हा-दुल्हन के नाम और ज़रूरी जानकारी लिखी होती है।

20. वाइट स्नो वेडिंग कार्ड डिजाइन

इस प्रकार के कार्ड का थीम व्हाइट कलर का होता है। इसपर डिटेल्स और डिज़ाइन्स को हाईलाइट किया जाता है। 

21. पिंक पैकेज विवाह कार्ड डिजाइन

इस प्रकार के विवाह कार्ड में पिंक अथवा उससे मिलते-जुलते कलर थीम्स को चुना जाता है। इसमें हर फंक्शन के लिए अलग कार्ड बनाया जाता है।

22. डार्क थीम वेडिंग कार्ड डिजाइन

डार्क थीम वेडिंग कार्ड डिजाइन के लिए ब्लैक का कॉम्बिनेशन चुना जाता है। कंट्रास्ट में आप अपने मन-पसंद रंग भी चुन सकते हैं।  

23. रॉयल विवाह कार्ड डिजाइन

पुराने समय में जिस प्रकार राजा-रानी के लिए सन्देश भेजा जाता था। उसी पैटर्न को ध्यान में रखते हुए इस डिज़ाइन को तैयार किया गया है। ये काफी रॉयल और ग्रैंड वेडिंग का लुक देते हैं। 

24. फैरीटेल वेडिंग कार्ड डिजाइन

इस प्रकार के कार्ड को फैरीटेल लुक दिया जाता है, जो किसी भी जोड़े के लिए सपने के सच होने जैसा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by weddings (@wedding_invitation_card_)

25. नाइट लाइट वेडिंग कार्ड डिजाइन

नाइट लाइट वेडिंग कार्ड में सबसे खास बैकग्राउंड सीन होता है। यह पूरी तरह से पार्टी पैटर्न पर आधारित बनाये जाते हैं। इनमें आप आसानी से अपनी पसंद के हिसाब से बदलाव करवा सकते हैं।

26. गिफ्ट ऑफ़ लव विवाह कार्ड डिजाइन

इस कार्ड को दो अलग पार्ट्स में बनाया जाता है। एक हिस्से में दूल्हे के स्टीकर को तथा दूसरे हिस्से में दुल्हन स्टीकर को लगाया जाता है। गिफ्ट ऑफ़ लव कार्ड में दूल्हा-दुल्हन के स्टिकेर्स को आपस में एक डोरी अथवा तार से जोड़ा जाता है।

27. कपल वेडिंग कार्ड डिजाइन

इस प्रकार के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन के ड्रेसेस को बनाया जाता है। इन कार्डस में सिर्फ ज़रूरी जानकारी को ही जोड़ा जाता है।

28. हैप्पीनेस स्क्वायर शादी कार्ड डिजाइन

सिंपल स्क्वायर एनवलप में इस कार्ड को तैयार किया जाता है। हर फंक्शन की डिटेल्स के लिए अलग कार्ड होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WEDDING CARD DESIGN (@edelweiss_cd)

29. डोली वेडिंग कार्ड डिजाइन

इसमें कार्ड के साथ-साथ एक दुंदर सी डोली रखी जाती है। ये मोती से बानी होती है लेकिन आप अपनी पसंद के हिसाब से इसमें बदलाव करवा सकते हैं।

30. ब्लू बकेट विवाह कार्ड डिजाइन

ब्लू बकेट विवाह कार्ड में एनवलप को डलिया के समान बनाया जाता है। इसके लिए डार्क थीम्स चुने जाते है, जिससे ये अधिक प्रभावशाली लगता है।

31. प्लेन शादी कार्ड डिजाइन

प्लेन शादी कार्ड बिल्कुल सिंपल होते हैं। इसके ऊपरी हिस्से पर भगवान जी की छवि बनी होती है, जो कि चरों तरफ से प्लेन बैकग्राउंड लाइन से घिरी होती है। 

32. कटिंग स्क्वायर शादी कार्ड डिजाइन

कटिंग स्क्वायर शादी कार्ड में एनवलप पर डिज़ाइन बनाई जाती है और अंदर के कार्ड्स को प्लेन रखा जाता है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wedding Cards (@setthedatecards)

33. ब्लैक एंड व्हाइट शादी कार्ड डिजाइन

ब्लैक एंड व्हाइट शादी कार्ड में सिर्फ दो रंगों का ही इस्तेमाल किया जाता है। इसमें सिर्फ मुख्य जानकारी जैसे, दूल्हा-दुल्हन के नाम लिखे होते हैं और बाकी स्पेस में डिज़ाइन बनी होती है।

34. वुड थीम वेडिंग कार्ड डिजाइन 

इस प्रकार के कार्ड का कुछ हिस्सा लकड़ी के समान बनाया जाता है और बाकी बचे हिस्से पर ही शादी की डिटेल्स लिखी जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kraft Weddings (@kraft_wedding_cards)

35. पिंक पर्ल शादी कार्ड डिजाइन

पिंक पर्ल शादी कार्ड हाफ फोल्डेड यानि आधा मुड़ा हुआ होता है। इसमें एक बड़ा कटिंग फ्लावर बना होता है, जो कि दूर का काम करता है।

36. ब्लू एंजेल वेडिंग कार्ड डिजाइन 

इस प्रकार के कार्ड्स डेस्क स्टैंड की तरह बनाये जाते हैं, जिन्हें किसी भी आधार पर आसानी से खड़ा किया जा सके।

37. बोट थीम शादी कार्ड डिजाइन 

बोट थीम शादी कार्ड डिजाइन एक क्लासिक डिज़ाइन है। इसमें डिसेंट कलर का बैकग्राउंड इस्तेमाल किया जाता है। 

मुझे विश्वास है कि अब आप जान गए होंगे कि विवाह कार्ड डिजाइन कैसे करने हैं। कमेंट सेक्शन में मेरे साथ ज़रूर साझा करें कि आपको सबसे ज़्यादा कौन -सा डिजाइन पसंद आया और आपने कौन से डिजाइन को अपने कार्ड में शामिल किया।